whatAppSrc, label: #https://cf-img-a-in.tosshub.com/lingo/gnt/images/video/202204/russia_captured_ukrainian_commander-sixteen_nine.jpg

INFO:
जिस यूक्रेन को लेकर पुतिन का अंदाजा था कि वो 5 दिनों में हथियार डाल देगा, वो यूक्रेन मजबूती से रूस का मुकाबला कर रहा है.अब सिर्फ अमेरिका ही नहीं कई देश अब रूस के खिलाफ यूक्रेन को हथियार मुहैया करा रहे हैं.मिसाइलों के साथ-साथ टैंक भी दिए जा रहे हैं.इनकी मदद से यूक्रेन अब रूस पर घातक पलटवार कर रहा है. हालांकि रूस बोर्दियांका से लेकर होस्तोमेल को पूरी तरह तबाह कर चुका है, लेकिन यूक्रेन सरेंडर नहीं कर रहा है.इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके जरिए दावा किया जा रहा है कि रूस ने यूक्रेनी सेना के आजोव बटालियन के कमांडर को पकड़ लिया है...क्या है सच, क्या है झूठ पड़ताल करती ये रिपोर्ट देखिए
Fact Check: रूस की गिरफ्त में यूक्रेनी कमांडर? देखिए वायरल दावे का पूरा सच