राज्यसभा चुनाव में पार्टी लाइन से हटकर मतदान करना सपा के कुछ विधायकों को भारी पड़ गया. पार्टी नेतृत्व ने सख्त कदम उठाते हुए तीन वरिष्ठ विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. यह कार्रवाई सिर्फ क्रॉस वोटिंग के कारण नहीं, बल्कि पार्टी की मूल विचारधारा और गठबंधन के खिलाफ बयानबाजी को लेकर भी की गई है.